logo

लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित सामग्रियों की की खरीदारी

नीमच। लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को टैगोर मार्ग पर लगी दुकानो से स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाई गई सामग्रियों की खरीदारी की।बुधवार को नीमच भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नीमच के टैगोर मार्ग पर पहुंचे जहां फुटपाथ पर स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाई गई सामग्री को देखा और उन्हें खरीदा साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे लोकल फॉर वोकल की चर्चा करते हुए सभी से स्थानीय स्तर पर और लोकल सामग्री को खरीदने की अपील की उन्होंने कहा कि हम स्थानीय स्तर पर जितना सामान स्थानीय लोगों से खरीद लेंगे इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे साथ ही देश भी आर्थिक रूप से मजबूत होगा पवन पाटीदार ने इस दौरान दीपावली के पावन अवसर पर सभी जिले वासियों को शुभकामनाएं दी और माता लक्ष्मी से प्रार्थना की है कि सबके जीवन और घर परिवार में सुख समृद्धि और शांति आए सभी का सर्वांगीण विकास हो सभी स्वस्थ रहें।बीजेपी जिला अध्यक्ष के साथ भाजपा नेत्री हेमलता धाकड़ सुखलाल तारखेडा मंडल अध्यक्ष योगेश जैन सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे। भाजपा कार्यकर्ताओ ने करीब 1 घंटे तक नीमच के बाजारों में खरीदारी की और दुकानदारों की हौसला अफजाई करते हुए दिखाई दिए।

 

Top