नीमच। 17 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर आज गुरुवार को स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय पीजी कॉलेज परिसर में पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री का वितरण किया गया, जिसके बाद सभी मतदान दल बसों एवं अन्य वाहनों के माध्यम से मतदान केन्द्रों की ओर रवाना हुए, इस दौरान मौजूद अधिकारियों ने सेक्टर प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। कलेक्टर दिनेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 नवंबर शुक्रवार को नीमच जिले में विधानसभा निर्वाचन को लेकर मतदान होने हैं जिसको लेकर आज सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री वितरित कर उन्हें मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया है और मतदान को लेकर सेक्टर प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। जिले के 448 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है पोलिंग पार्टियों सेक्टर ऑफिसर और पुलिस अधिकारियों को ब्रीफिंग दी गई है कि आगामी 2 दिन आयोग के निर्देश का पालन करना है सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान सुव्यवस्थित तरीके से होना चाहिए मतदाता को किसी भी प्रकार की सुविधा न हो उसका भी ध्यान रखा जाएगा ईवीएम मशीनों का आवागमन जीपीएस लगे हुए वाहनों के माध्यम से ही कराया जाएगा। सभी लोगों को निर्देशित किया गया है कि जिले का निर्वाचन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो और अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए भी प्रयास किये जाएंगे।