नीमच। मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए आज (शुक्रवार) सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया है। राज्यभर में 64,626 मतदान केंद्रों पर मतादान का कार्य चल रहा है मतदाताओं में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं। सुबह से ही मतदान केन्द्रों के बाहर लम्बी कतारें लगी हुई हैं।प्रदेशभर के साथ ही नीमच जिले में भी मतदान को लेकर ग्रामीण हो या शहरीय क्षेत्रों में काफी उत्साह वोटरों में देखने को मिल रहा है। जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी मुस्तैदी से तैनात है जानकारी के अनुसार नीमच जिले में दोपहर 1 बजे तक करीब 53 प्रतिशत मतादान हो चुका है जिसमे मनासा-54.41%,नीमच-52.10% तथा जावद-54.29 प्रतिशत मतादान हुवा है।उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में इस बार एक ही चरण में मतदान हो रहा है। इस बार सभी 230 विधान सभा सीटों के लिए कुल 2533 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला आज ईवीएम में कैद होगा। प्रदेश में पांच करोड़ 59 लाख 83 हजार 139 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 87 लाख 82 हजार 261, महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 71 लाख 99 हजार 586 और थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 1292 है।वही नीमच जिले की तीनों विधानसभा मनासा 228 विधानसभा में विकलांग मतदाता 2482 वरिष्ठ नागरिक मतदाता 2509 एवं 18 प्लस युवा मतदाता 8140 और सेवा मतदाता 292 है इसी प्रकार नीमच 229 विधानसभा क्षेत्र में विकलांग मतदाता 1979 वरिष्ठ मतदाता 2667 युवा मतदाता 8057 और सेवा मतदाता 806 है जावद विधानसभा 230 में विकलांग मतदाता 2142 वरिष्ठ नागरिक मतदाता 2230 युवा मतदाता 7587 सेवा मतदाता 141 है जिन्होंने आज अपने मताधिकार का उपयोग किया है।