नीमच। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार 15 से 18 वर्ष के किशोर बालक बालिकाओं का टीकाकरण 03 जनवरी 2022 से आरंभ किया गया है । इस हेतु टीकाकरण के लिए ऑनलाईन पंजीयन 01 जनवरी, 2022 से प्रारम्भ किया जा चुका था एवं ऑन स्पॉट पंजीयन भी तत्समय ही कर बच्चो को टिके लगाए जा रहे है।टीकाकरण के लिए कक्षा 9वीं से 12 तक के जिले के प्रत्येक विद्यालय में विशेष टीकाकरण केन्द्र बनायें गए है इस आयु वर्ग के किशोर बालक बालिकाओं को वेक्सीन का प्रथम डोज दिये जाने के 28 दिवस पश्चात् द्वितीय डोज दिया जावेगा।कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने नीमच जिले के सभी अभिभावको से अपील की है कि वे अपने बच्चों के स्वास्थ्य के लिए 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर बालक बालिकाओं का केन्द्र में टीकाकरण सुनिश्चित करवाकर जिला प्रशासन को अपेक्षित सहयोग प्रदान करें, जिससे कोविड टीकाकरण महामारी से उन्हें पुर्ण सुरक्षा प्रदान की जा सके। सोमवार को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में जिला प्रशासन द्वारा किशोर वर्ग के टीकाकरण महा अभियान का शुभारंभ विधायक दिलीप सिंह परिहार,पूर्व नपा अध्य्क्ष राकेश जेन,सांसद प्रतिनिधि आदित्य मालू, एसडीएम ममता खेड़े,टीकाकरण अधिकारी संगीता भारती, प्रभारी सीएमएचओ एसएस बघेल नपा सीएमओ सीपी राय क्रमांक 2 प्राचार्य ज्ञान वर्धन श्रीवास्तव तहसीलदार अजय हिंगे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। किशोर बालक बालिकाओं के टीकाकरण महाअभियान के लिए प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 एवं शासकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहित जिले के निजी विद्यालयों में उचित प्रबंध किए गए थे वही विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं का भी टीकाकरण महा अभियान में बेहतर सहयोग मिल रहा है क्रमांक 2 में पहला वेक्सीनेश 11 वी के छात्र निखिल झाला ओर बालिका विद्यालय में पहला वेक्सिनेशन कक्षा 9 की छात्रा नेहा डूंगरवाल ने करवाया। बेल्जियम ममता खेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि किशोर वर्ग बालक बालिकाओं के लिए टीकाकरण को लेकर 53 हजार का लक्ष्य दिया गया है जो बच्चे शाला त्यागी है और जो विद्यालय नहीं पहुंच पा रहे हैं और ऐसे बच्चे जो मजदूरी में कार्य करते हैं उन बच्चों को चयनित किया जाकर जल्द ही उन्हें भी टिके लगाने के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।ज्ञात हो कि कोविड- 19 की रोकथाम के लिए शासन के निर्देशों के अनुरूप जिले में की गई कार्यवाहियों में सभी ने समय-समय पर मध्यप्रदेश शासन को सहयोग प्रदान किया गया है। इसके लिए कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने सभी जिले वासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है । जिला नीमच में कोविड-19 महामारी के रोकथाम हेतु 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हितग्राहियों को 587208 प्रथम डोज एवं 607937 हितग्राहियों को द्वितीय डोंज कुल 1195145 डोज हितग्राहियों को सुरक्षित एवं सफलतापूर्वक दिये जा चुके है।