logo

श्री धाकड़ बने प्रदेश उपाध्यक्ष

सिंगोली(माधवीराजे)।अखिल भारतीय धाकड़ महासभा युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष समन्दर पटेल एवं डी पी धाकड़ व शीर्ष नेतृत्व की सहमति से सिंगोली क्षेत्र के युवा नेता छगन धाकड़ को  अखिल भारतीय श्री धाकड़ महासभा युवा संघ प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।सिंगोली अंचल के युवा छगन धाकड़ के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर धाकड़ समाज के लोगों सहित अन्य शुभचिंतकों ने श्री धाकड़ को हार्दिक बधाई एवं उज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी है।

Top