नीमच। कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में कोरोना महामारी के मद्देनजर नीमच जिले की प्रभारी एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर और मध्य प्रदेश सरकार में सूक्ष्म लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने जिला आपदा प्रबंधन समूह की वर्चुअली बैठक में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने जिले के वर्तमान हालात और आगामी स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों पर चर्चा की। बैठक के दौरान वैक्सीनेशन कार्य की प्रगति 15 से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों को टीकाकरण को लेकर की गई तैयारियों और जिला चिकित्सालय में मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में चर्चा की गई। जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में नीमच जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल एसपी सूरज कुमार वर्मा नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिका जाट एडीएम सुनील राज नायर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश जैन एसडीएम ममता खेड़े मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एसएस बघेल सहित जिला आपदा प्रबंधन समिति के अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।