logo

मंडी में असुविधा को लेकर किसानों ने किया विरोध, 2 घण्टे मंडी नीलामी रही बंद

नीमच। प्रदेश की बड़ी मंडियों में शामिल नीमच कृषि उपज मंडी जहां अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है और किसी न किसी असुविधा को लेकर किसान परेशान होते रहते हैं ऐसा ही एक मामला आज शुक्रवार को उस वक्त सामने आया जब व्यापारियों का मॉल मार्ग में पड़े होने के कारण किसानों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा,जिसकी शिकायत किसानों द्वारा मंडी कर्मचारियों को की गई परंतु जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो किसानों में भारी आक्रोश पनप उठा और किसानों ने लहसुन मंडी में नीलामी को रोक दिया करीब 2 घंटे नीमच लहसुन मंडी में नीलामी बंद रही,मिली जानकारी के अनुसार लहसुन मंडी क्षेत्र में व्यापारियों के मक्का के बड़े बड़े ढेर बीच रस्ते में व्यापारियों के पढ़े हुए है ऐसे में किसानो को यहाँ अपने माल के ढेर लगाने के साथ ही आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है किसानो ने मंडी कर्मचारियों को यहां की समस्या से अवगत कराया परंतु जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो ये किसान आक्रोशित हो उठे ओर मंडी में नीलामी कार्य बंद कर दिया। बाद में मंडी प्रशासन की समझाइए इस पर किसानों का गुस्सा शांत हुआ और करीब 2 घंटे बाद पुनः मंडी में नीलामी का कार्य प्रारंभ किया गया।

Top