नीमच। तीन दिवसीय अवकाश के बाद मंगलवार को नीमच कृषि उपज मंडी प्रारंभ हुई जिसमें दूरदराज से किसान अपनी उपज लेकर नीमच कृषि उपज मंडी पहुंचे, परंतु विगत दो दिनों से हुई बारिश के चलते नीमच कृषि उपज मंडी में कीचड़ और अव्यवस्थाओं का आलम देखने को मिला, इन्हीं अव्यवस्थाओं के बीच किसने की उपज की नीलामी भी की गई, वहीं आज मंगलवार से ही नई कृषि उपज मंडी में प्याज की नीलामी का कार्य भी प्रारंभ किया गया जिसमें शुभारंभ अवसर पर लगभग 3 से 4 हजार प्याज की बोरी की आवक यहां देखने को मिली है।महू-नसीराबाद नेशनल हाईवे रोड पर स्थित डूंगलावदा-चंगेरा मंडी में आज मंगलवार से प्याज की नीलामी का कार्य शुरू किया है पहले दिन शुभारंभ के मौके पर करीब 3 से 4 हजार बोरी प्याज की आवक हुई।जहा प्याज 6301 रूपये बिका। इस दौरान मंडी सचिव उमेश बसेड़िया, मंडी इंस्पेक्टर समीरदास सहित बड़ी संख्या में व्यापारी व किसान मौजूद रहे। नई मंडी में प्याज की नीलामी का कार्य शुरू होने पर व्यापारियों ने मंडी सचिव व किसानों का फूलमाला पहनाकर स्वागत भी किया।बता दे कि शहर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित कृषि उपज मंडी में लहसुन-प्याज मंडी संचालित हो रही थी। लेकिन गत दिनों किसानों के हंगामे के बाद मंडी सचिव ने व्यापारियों की एक बैठक बुलाई थी। गत शुक्रवार को हुई इस बैठक में मंडी सचिव ने प्याज व्यापारियों से प्याज की मंडी को डूंगलावदा-चंगेरा स्थित नई मंडी में शिफ्ट करने को लेकर चर्चा की थी। इस दौरान व्यापारी ने भी नई मंडी में नीलामी का कार्य शुरू करने को लेकर अपनी सहमति प्रदान की।मंडी सचिव उमेश बसेड़िया ने बताया कि आज नई मंडी में प्याज की नीलामी का कार्य शुरू हो गया है। गत दिनों हुई बैठक में व्यापारियों ने महू-नसीराबाद हाईवे स्थित डूंगलावदा-चंगेरा मंडी में बैठने का स्थान नहीं होने की बात कही थी। व्यापारियों की इस समस्या का भी समाधान किया गया है। व्यापारियों को नई मंडी में जो कार्यालय बना हुआ है वहां एक-एक रूम दिया गया है। इन कमरों में बैठकर व्यापारी किसानों को पैमेंट भी आसानी से कर सकेंगे।