logo

विधान सभा निर्वाचन को लेकर 3 दिसम्बर को होगी मतगणना, सभी तैयारियां पूर्ण, सुरक्षा व्यवस्था के साथ पार्किंग और आमजन के लिए की गई व्यवस्थाए

नीमच। आगामी 3 दिसंबर को नीमच विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित किए जाने हैं जिसको लेकर मतगणना के लिए शहर के पीजी कॉलेज को केंद्र बनाया गया है जहां 3 तारीख को सुबह से मतगणना का कार्य प्रारंभ किया जाएगा, जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। मतगणना स्थल पर आने वाले अभ्यर्थी अधिकारी और मीडिया कर्मियों के लिए जिला प्रशासन और विभाग द्वारा व्यवस्थाएं छात्रावास के पास से पीजी कॉलेज के पीछे वाहन पार्किंग तक की गई है इसी प्रकार दूसरी व्यवस्था आम जनता के लिए सिटी थाने के पास से डायट भवन कॉलेज ग्राउंड पर पार्किंग व्यवस्था और आम जनता की व्यवस्था की गई है जहां पर मतगणना के परिणाम आमजन आसानी से सुन पाएंगे वहीं पुलिसिंग व्यवस्था और अन्य प्रकार की व्यवस्थाएं भी यहां पूरी की जा चुकी है। सुरक्षा को लेकर भी यहां बेरीकेट का कार्य किया जा रहा है। बता दे कि तीनों विधानसभा में मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा में 14-14 टेबल लगाई जाएगी उसमें एक काउंटिंग सुपरवाइजर एक काउंटिंग असिस्टेंट और एक माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति भी की गई है जिसमें सबसे पहले पोस्ट वॉलेट की गिनती की जाएगी,इसके बाद ईवीएम मशीनों में प्राप्त मतों की गणना होगी।नीमच विधानसभा क्षेत्र में 20 राउंड में मनासा विधानसभा क्षेत्र में 18 राउंड में और जावद विधानसभा क्षेत्र में 16 राउंड में मतगणना का कार्य किया जाएगा।

Top