logo

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर निकली रैली, हुवे जागरूकता कार्यक्रम

नीमच। 01 दिसम्बर शुक्रवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला एड्स नियंत्रण समिति द्वारा आमजन में एच.आई.वी./एड्स के प्रति जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डा. एस.एस.बघेल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीयो द्वारा हरी झण्डी दिखाकर जिला चिकित्सालय से रैली को रवाना किया गया, जो कि सब्जी मण्डी से होकर फव्वारा चौक पहुंची जहां करीब 50 मीटर लम्बा रेड रिबन का निशान बनाया गया। तत्पश्चात रैली जिला चिकित्सालय पहुची जहां रैली का समापन किया गया।इस दौरान जिला चिकित्सालय परिसर में महिला ओ.पी.डी.के सामने स्टाफ द्वारा रंगोली बनाकर जागरूकता का संदेश दिया गया एवं सांय में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।इसके साथ ही निजी होटल में 30 नर्सिंग स्टाफ को एच.आई.वी एड्स के प्रति जागरूकता हेतु राज्य स्तर से जारी चलचित्र का प्रदर्शन किया गया। रैली के पश्चात जिला चिकित्सालय परिसर में जागरूकता संगोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें डॉ. एस.बघेल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी] डा. एम.पाटील सिविल सर्जन तथा डा. दिनेश प्रसाद नोडल अधिकारी ए.आर.टी. केन्द्र] डा. संगीता भारती नेत्र रोग विशेषज्ञ] डा. विजय भारती मेडिकल आफिसर] डा. शक्तिबाला शर्मा मेडिकल ऑफिसर अल्पेश कुमार बारिया जिला मलेरिया अधिकारीडा. तनु जैन मेडिकल आफिसर तथा जिला चिकित्सालय मे पदस्थ अन्य मेडिकल आफिसर के द्वारा एड्स बीमारी से बचाव एवं उपचार के संबंध में जानकारी दी गयी।इसके बाद आर.के. फाउण्डेशन के द्वारा जनजागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन मेशी शोरूम पर किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अभिकरण के प्रतिनिधि हेमेन्द्र शर्मा जिला एड्स कार्यालय के अधीनस्थ ए0आर0टी0 केन्द आईसीटीसी केन्द्र सीएससी विहान कार्यक्रम आर.के. फाउण्डेशन कार्यक्रम पीपीटीसीटी कार्यक्रम के समस्त स्टाफ नर्सिंग कॉलेज के छात्र/छात्राओ सहित आमजन उपस्थित थे।

Top