logo

रविवार को होने वाली मतगणना को लेकर कलेक्टर एसपी.एवं एडीएम की उपस्थिति में मतगणना की मॉकडील सम्पन्न, सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण मतगणना कक्ष में मोबाईल व अन्य इलेक्ट्रानिक्स डिवाईस ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध,

नीमच। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत रविवार 3 दिसंबर 2023 को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच में प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतगणना केंद्र पर स्थापित स्ट्रांग रूम की भी लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतगणना स्थल पर 500 से अधिक सुरक्षा जवान तैनात रहेगे। कलेक्टर दिनेश जैन तथा पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तैलानी , एडीएम सुश्री नेहा मीना एवं जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद की उपस्थिति में मतगणना तैयारियों के संबंध में शनिवार  को मतगणना स्थल पर मॉकडील आयोजित की गई। कलेक्टर जैन ने मतदान कर्मियों को मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों, आयोग के निर्देशों से अवगत कराते हुए कहा कि मतगणना कार्य के दौरान पूरी तरह से सतर्कता एवं तत्परता बरती जाए। कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मतगणना कक्षों में मोबाईल अथवा इलेक्ट्रॉनिक्स कोई भी डिवाइस आदि ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। कलेक्टर ने कहा कि मतगणना स्थल पर सभी लोग अपने लिए नियत स्थान पर ही तैनात रहे। मीडिया सेंटर में पत्रकारगणों,और मीडियाकर्मियों के अलावा अन्य किसी को भी प्रवेश व बैठने की अनुमति नही रहेगी।मतगणना स्थल पर कॉलेज के पीछे वाले ग्राउण्ड में गणना अभिकर्ताओं, गणना कर्मियों, पत्रकारगणों और मीडियाकर्मियों के वाहन की पार्किंग रहेगी और पीछे वाले द्वार से ही उक्त के प्रवेश की व्यवस्था रहेगी। मतगणना प्रारंभ होने के दो घण्टे पूर्व सभी को मतगणना स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा। विभिन्न स्थानों पर साउण्ड सिस्टम के माध्यम से राउण्डवार परिणाम उद्घोषित किए जायेगे। वोटर हेल्पलाईन एप्प के माध्यम से भी आमजन मीडियाकर्मी राउण्डवार परिणामों की अदतन जानकारी प्राप्त कर सकते है।पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तैलानी ने कहा, कि मतगणना स्थल पर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में 120 सुरक्षा जवान तैनात है।  शहर में भी सुरक्षा के माकुल इंतजाम रहेगे। उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन सिंगोली एवं मनासा की तरफ से आने जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट किया जावेगा।कॉलेज के सामने मैन रोड़ पर एक लेन से आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना 3 दिसंबर के दौरान यातायात व्यवस्था विधानसभा निर्वाचन  के तहत विधानसभा  क्षेत्र क्रं  228 मनासा,229 नीमच ,230 जावद क्षेत्र की मतगणना 3 दिसंबर 2023 को जिला मुख्यालय नीमच मे होगी। विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतगणना जिला नीमच में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनासा रोड नीमच पर होगी।

Top