नीमच। विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतगणना का कार्य रविवार 3 दिसंबर को शहर के पीजी कॉलेज में किया जाएगा जिसको लेकर यातायात विभाग ने रूट चार्ट जारी किया है इस दौरान एक दिवस के लिए परिवर्तित मार्ग से वाहनों का आवागमन रहेगा,विभाग द्वारा जारी रूट चार्ट के अनुसार मतगणना के दौरान मालखेडा फंटा, जैतपुरा फंटा से नीमच सिटी होकर शहर में आने वाले सभी कमर्शियल वाहन ट्रक, ट्रेक्टर, पिकअप बस आदि वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।सिर्फ मोटर सायकल एवं कार का आवागमन ही संचालित हो सकेगा।मतगणना में आने वाले आमजन अपने वाहन नीमच सिटी थाने के पास डाईट कॉलेज में पार्क कर सकेंगे साथ ही आमजन वही ठहरकर स्पीकर एवं
एलईडी के माध्यम से मतगणना के रुझान जान पाऐंगे। भगवानपुरा चौराहे से मनासा तिराहा तक वन वे होकर यातायात का आवागमन संचालित होगा।डाक बंगले से नीमच सिटी की ओर आने वाले सभी कमर्शियल वाहन ट्रक, ट्रैक्टर, पिकअप आदि वाहन प्रतिबंधित रहेंगे जो कि भरभडिया फंटे होते हुए हाईवे पर जा सकेंगे। सभी राजपत्रित अधिकारियों के वाहन पार्किंग हेतु पीजी कॉलेज मेनगेट बांई ओर पार्क की व्यवस्था रहेगी।मतगणना में आने वाले स्टॉफ, मिडिया कर्मी,प्रत्याशी, एजेंट के वाहन मनासा तिराहा से होते हुए पीजी कॉलेज के पीछे गेट से पीजी कॉलेज परिसर में पार्क कर सकेंगे।जिन वाहन चालकों के पास गणना में जाने हेतु पास रहेंगे उन्ही स्टॉफ, एजेंट, मीडिया प्रत्याशी को कॉलेज परिसर में प्रवेश हेतु जाने दिया जाएगा। समस्त कॉलेज परिसर आमजन हेतु प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।जैतपुरा फंटा, मालखेडा फंटा से नीमच सिटी की ओर आने वाले यात्री वाहन बस आदि प्रतिबंधित रहेगें जो भाटखेडा फंटा, भरभडिया फंटा, जावद फंटा से होकर शहर में प्रवेश कर सकेंगे ।