नीमच। प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा नई गाइडलाइन जारी की गई है जिसमें अब धरना प्रदर्शन विरोध प्रदर्शन आंदोलन शादी समारोह कोरोला प्रोटोकॉल के तहत किए जाने क्या आदेश जारी किए है साथ ही शहर में बिना मास्क घूमने वाले लोगों पर अब चालानी कार्रवाई की तैयारी भी जिला प्रशासन कर चुका है उक्त मामले की जानकारी देते हुए एसडीएम ममता खेड़े ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन अब सख्ती करने जा रहा है इसके तहत जो भी कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करेगा उन पर जुर्माना व अन्य कार्रवाई की जाएगी खेड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी भीड़भाड़ वाले चिन्हित स्थानों पर अलग-अलग टीम बनाएं गई हैं उन के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी और साथ ही जिन आयोजनों के लिए नियमानुसार अनुमति दी गई हैं इन आयोजनों को निर्धारित समय और निर्धारित संख्या में ही पूर्ण करना होगा यदि कोई इन आदेशों और नियमों का उल्लंघन करता है तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी एसडीएम खेड़े ने नीमच शहर और जिले वासियों से अपील की है कि वे कोरोना महामारी के नए वेरिएंट को मद्दे नजर रखते हुए साथ ही इस महामारी से अपने व अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मास्क लगाए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें बिना वजह घर से बाहर न जाए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे सभी कोरोना नियमो का कड़ाई से पालन करें।