नीमच। जिला मुख्यालय नीमच तथा तहसील मुख्यालय मनासा एवं जावद न्यायालय परिसर में माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुशांत हुद्दार के मार्गदर्शन में दिनांक 09 दिसम्बर, 2023 (शनिवार) को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उक्त नेशनल लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण हो सके, इस हेतु नेशनल लोक अदालत में रैफर किये गये मोटर दुर्घटना दावा के प्रकरणों में समझौता कार्यवाही कराने के उद्देश्य से आज दिनांक 05 दिसम्बर, 2023 को प्रीसिटिंग का आयोजन हुआ। उक्त प्रीसिटिंग में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी से संबंधित मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों के संबंध में बीमा कंपनी के अधिकारीगण, कंपनी के अधिवक्तागण तथा पक्षकारगण एवं उनके अधिवक्तागण के मध्य जिला न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजय कुमार सोनकर तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी हर्षित बिसेन की उपस्थिति में 05 मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणो में समझौता करने की सहमति बनी है जो कि नेशनल लोक अदालत दिनांक 09 दिसम्बर 2023 के माध्यम से निराकृत होंगे।उल्लेखनीय है कि दिनांक 09 दिसम्बर 2023 (शनिवार) को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला मुख्यालय नीमच सहित तहसील मुख्यालयों-मनासा, जावद एवं रामपुरा में भी किया जा रहा है।