logo

गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित करने तथा गोवंश के परिवहन संरक्षण संवर्धन कृषि संबंधित कानून निर्मित करने की मांग, गो भक्तों व संगठन ने सौंपा ज्ञापन

नीमच। गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने तथा गोवंश को राष्ट्रहित एवं जनहित में परिवहन संरक्षण संवर्धन कृषि संबंधित उपयोग हेतु कानून निर्मित करने की मांग को लेकर गुरुवार को को गौशाला उत्थान संघ मध्य प्रदेश एवं गौ रक्षा दल जिला नीमच व गो भक्तों द्वारा प्रधानमंत्री के नाम 9 सूत्रीय मांग पत्र कलेक्टर प्रतिनिधि को सौंपा गया। जिसमें बताया गया कि भारतीय संस्कृति में गाय को श्रद्धा आस्था और धर्म की मूल स्तंभ के तौर पर देखा गया है सनातन धर्म में गाय पशु नहीं है और गाय विश्व माता है कहा गया है लेकिन वर्तमान कानून में गाय को पशु की श्रेणी में रखा गया है भारत के बहुसंख्यक लोग चाहते हैं कि गौ माता को पशु की श्रेणी से हटाकर राष्ट्र माता का सम्मान दिया जाए, भारत एक कृषि प्रधान देश है और हमारे देश की संस्कृति भी कृषि पर आधारित है हमारी संस्कृति गाय और गोवंश के बिना अधूरी है गाय के बिना शायद भारत की कल्पना भी संभव नहीं है वर्तमान में हमारे देश में गाय की स्थिति बहुत ही दयनीय है सबसे अधिक जिसकी तस्करी की जाती है वह गाय ही है गायऔर गोवंश कृषि हेतु अत्यंत अनिवार्य है ओर गाय हमारी संस्कृती के लिए अनिवार्य पूजनीय है भारत की कल्पना गाय के बिना अधूरी है दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि गौ माता को पशु की श्रेणी से हटकर संवैधानिक तौर पर राष्ट्र माता का सम्मान  अविलंब दिया जाए,गौ माता एवं गोवंश के संरक्षण व संवर्धन के लिए पशुपालन विभाग से गोवंश को अलग कर गोमंत्रालय बनाया जाए, गोवंश की तस्करी को रोकने हेतु नियम बनाए जाकर गौ हत्या से जुड़े हथियारों व कारखाने आदि पर प्रतिबंध लगाया जाए, गोवंश तस्करी से जुड़े परिवहन संसाधनों को पकड़ में लिया जाए,उनकी जमानत ना हो ऐसा कानून लाया जाए और तस्करी में एफडीडी प्रयुक्त वाहन को आजीवन ना छोड़ा जाकर स्क्रैप किया जाए, गोवंश तस्करी से जुड़े व्यक्ति तस्करी में लिप्त व्यक्ति या व्यक्तियों को न्यूनतम करवा 10 वर्ष या अधिकतम आजीवन कारावास दिया जाए, गोवंश के संरक्षण के क्रम में विशेष पुलिस इकाई पशुपालन विभाग उड़न दस्ता परिवहन विभाग की एक संयुक्त समिति बनाई जाए, जो जिला स्तर पर तस्करी को नियंत्रित करें, गोवंश के मेले गो शाला परिसर में ही लगाए जाएं,गोपाल को को गो माता एक अन्य क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र लाने पर पंचायत के साथ-साथ गौशाला का पत्र भी अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाए, गोवंश की हत्या करने वालों को कठोर दंड दिया जाए, तथा उनकी संपत्ति कुर्ग कर गौशालाओं में गौ सेवा में लगाई जाए, ज्ञापन सपना के दौरान गौ सेवक नितेश अहीर, विक्रम सिंह सोनगरा, अंकित शर्मा, सोहनलाल छाजेड़,पूजा यादव, दशरथानंद जी शास्त्री,राधा बैरागी, मंजू कुँवर,दिलीप ग्वाला, दुर्गा शंकर धनगर, परमेश्वर चौहान सहित बड़ी संख्या में गौ सेवक मौजूद रहे।

Top