नीमच। जिले में सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिकों के कल्याण के लिए गुरुवार दोपहर में नीमच शहर से विभिन्न स्वयंसेवी और सामाजिक संगठनों व भूतपूर्व सैनिकों अधिकारियों कर्मचारियों के सहयोग से रैली का आयोजन किया गया, यह रैली शहर के डाक बंगले से प्रारंभ हुई जिसे कलेक्टर दिनेश जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,रैली डाक बंगले से प्रारंभ होकर मेसी शोरुम चौराहा हॉस्पिटल चौराहा एसपी कार्यालय जिला न्यायालय बस स्टैंड फव्वारा चौक बारादरी नया बाजार घंटाघर तिलक मार्ग ज्ञान मंदिर के सामने से चोपड़ा गणेश मंदिर नगर पालिका विजय टॉकीज चौराहा होते हुए भारत माता चौराहा पहुंची जहां रैली का समापन किया गया, रैली के दौरान विभिन्न स्थानों पर सामाजिक संगठनों व्यापारी संगठनों स्वयंसेवी संस्थाओं अधिकारियों कर्मचारी संगठन व मित्र मंडल द्वारा रैली का भव्य स्वागत कर जांबाज सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए आर्थिक सहायता राशि भेंट की गई। कलेक्टर दिनेश जैन ने बताया कि सशस्त्र झंडा सेना दिवस हमारे सैनिकों को सम्मान देने वाला दिवस है उनके परिवारों की मदद के लिए झंडा दिवस पर सहायता राशि एकत्रित की जाती है जिसको लेकर आज नगर में रैली का आयोजन किया गया है और इस कार्य में सभी संस्थाएं बाढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है नीमच जिले से 50 लाख की राशि एकत्रित होने का लक्ष्य हमारे द्वारा लिया गया है आशा है कि इससे अधिक राशि हम सैनिकों को समर्पित करेंगे। रैली के दौरान कलेक्टर दिनेश जैन एडीएम नेहा मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एसडीएम ममता खेड़े सहित कई प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी एवं स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।