नीमच। राष्ट्रीय मानकों के आधार पर जिला अस्पताल की सेवाओं और सुविधाओं का आकलन करने के लिए नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड की दो सदस्यीय टीम नीमच जिला चिकित्सालय पहुंची है टीम द्वारा दो दिन तक नीमच जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया,दो दिवसीय निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्यों ने अस्पताल के विभिन्न विभागों का बारीकी से निरीक्षण किया इस दौरान अस्पताल के सभी डॉक्टर ड्रेस कोड व मास्क लगाए दिखाई दिए साथ ही सभी व्यवस्थाएं भी चकाचक दिखाई दी। स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार लाने और मरीजों को बेहतर सुविधा देने के मकसद से गठित राज्य स्तरीय टीम में निरीक्षण करने के लिए डॉक्टर ज्योति सांवले और मिस पूजा चौकसे जिला अस्पताल पहुंची है गुरुवार को भी टीम का निरीक्षण जारी रहा,इस दौरान टीम ने लेबर रूम,ओपीडी रूम, फार्मेसी, पैथोलॉजी, ब्लड बैंक,एनआरसी सहित कुल 10 विभागों का निरीक्षण किया है साथ ही अस्पताल प्रबंधन को मूलभूत सुविधाओं में कुछ सुधार के सुझाव भी दिए गए हैं टीम ने निरीक्षण करने से पहले अस्पताल के सभी 19 विभागों के डॉक्यूमेंट भी जांच किए हैं इस दौरान जिला अस्पताल प्रबंधन की टीम हर संभव कोशिश में लगी रही की खामियां कम व रिस्पांस ज्यादा मिले।मूल्यांकन करने आए दो सदस्यीय दल ने अपनी तरफ़ से पूरी स्वास्थ्य सुविधाओं और व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर फाइनल असेसमेंट की टीप दर्ज की है जिसे राजधानी भोपाल स्थित वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप जाएगी। बतादे की नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड अस्पतालों में मिलने वाली सुविधाओं सफाई व्यवस्था,सीसीटीवी कैमरे,चिकित्सको की संख्या आदि आधार पर अस्पतालों का सर्टिफिकेट तैयार करती है इस निरीक्षण के होने के बाद अस्पतालों को अपने आप को उनके स्टैंडर्ड के हिसाब से मेंटेनेंस भी करना पड़ता है इसके अतिरिक्त क्लिनिक सेवाएं, इंफ्रास्ट्रक्चर,स्टाफ, पेशेंट वेटिंग एरिया, अस्पताल में वेंटिलेशन, प्रतिवेदन चिकिस्तक और नर्स की संख्या ओटी में तीन अलग-अलग जॉन एयर फिल्टर, तापमान, इन्फेक्शन कंट्रोल के उपाय ऑपरेशन में प्रोटोकॉल का पालन,चिकित्सक व स्टाफ को इनफेक्शन कंट्रोल के बारे में जानकारी, मरीजों को इलाज में कितना समय लगा आदि बिंदुओं पर आकलन करने के बाद दल द्वारा मूल्यांकन के अंक दिए जाएंगे।