logo

आईजी डीआईजी पहुचे नीमच, एसपी कार्यालय सहित पुलिस लाइन की विभिन्न इकाइयों का किया निरीक्षण, पुलिस अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

नीमच। वार्षिक निरीक्षण के लिए शुक्रवार को आईजी संतोष कुमार सिंह और डीआईजी मनोज कुमार सिंह नीमच पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया इस दौरान कलेक्टर दिनेश जैन और एडीएम नेहा मीना ने भी आईजी डीआईजी से मुलाकात की, निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसपी अमित कुमार तोलानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया और नगर पुलिस अधीक्षक फूल सिंह परस्ते सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। एसपी कार्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद आईजी डीआइजी पुलिस लाइन पहुंचे जहां उन्होंने शस्त्रागार पुलिस जिम और शहीद स्मारक का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। आईजी संतोष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह उनका वार्षिक निरीक्षण था जिसको लेकर वह नीमच पहुंचे थे एसपी कार्यालय और पुलिस लाइन का निरीक्षण किया गया है यहां समान रूप से कार्य अच्छा पाया गया है जहां-जहां हमको लगा कि यहां और बेहतर कार्य किया जा सकता है उसे क्षेत्र के संबंधित अधिकारी को निर्देशित भी किया गया है पिछले कुछ वर्षों से पुलिस अधिकारियों और कर्मचारी की सुविधाओं की दिशा में कार्य किए गए हैं कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है वर्तमान में पुलिस विभाग द्वारा विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए गए हैं दिसंबर का महीना चल रहा है अपराधों के निकाल और अपराधियों की धरपकड़ सहित अपराधों पर अंकुश लगाने की दिशा में भी कार्य किये जा रहे है।फरार अपराधियो को चिन्हित कर उनपर कार्यवही की जाएगी। शासकीय चौकी और थानों पर पदमान से पद स्वीकृत किए जाते हैं कई बार स्थितियां परिस्थितियों ऐसी निर्मित होती है कि चाहते हुए भी उस रैंक का अधिकारी नहीं उपलब्ध हो पता है ऐसी स्थिति में कार्य के लिए छोटे रैंक के अधिकारी को पदभार सौंपा जाता है।

Top