नीमच। जिले के मनासा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम भाटखेड़ी बुजुर्ग के ग्रामीण मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सोपा जिसमें उन्होंने बताया कि ग्राम भाटखेड़ी बुजुर्ग में देवनारायण मंदिर के पास कुंड एरिया मैं शासकीय गोचर चरागाह की एकमात्र भूमि है उक्त भूमि देव संस्थान व गोचर की है जिस पर गाव के ही कतिपय कब्जा धारियों द्वारा अवैध कब्जा कर भूमि को हॉक जोतकर उस पर तार फेंसिंग कर अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया है जिससे गांव के मवेशियों को चराने के लिए काफी दिक्कत उत्पन्न हो रही है ग्राम वासियों द्वारा उक्त मामले की शिकायत राजस्व विभाग मनासा अनुविभागीय अधिकारी को प्रस्तुत की गई थी किंतु अतिक्रमण धारियों से उक्त भूमि को अब तक मुक्त नहीं कराया गया है और ना ही मध्य प्रदेश भू राजस्व संहिता की धारा 248 का कोई कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है जिसके चलते समस्त ग्राम वासियों में आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों ने ज्ञापन में चरागाह की भूमि को अतिक्रमण धारियों से मुक्त कराने की मांग की है।