logo

एसडीएम के निर्देशन में मूकबधिर, किलकारी और सी डब्ल्यू एस एन के बच्चों  ने किया कंट्रोल रूम और थाने का भ्रमण, जानी पुलिसिंग व्यवस्था

नीमच। एडीएम और रेड क्रॉस प्रशासक नेहा मीना के निर्देशन में सोमवार को मूकबधिर छात्रावास,किलकारी और सी डब्ल्यू एस एन के बच्चों ने कंट्रोल रूम और कैंट थाने का भ्रमण किया। इस दौरान बच्चों ने साइन लैंग्वेज में कंट्रोल रूम की कार्य प्रणाली और पुलिसिंग व्यवस्था सहित अन्य कानून व्यवस्था के बारे में जाना और देखा। डीएसपी यशस्वी शिंदे और रेड क्रॉस से अभिलाष वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एडीएम और रेड क्रॉस प्रशासक नेहा मीणा के निर्देश पर विशेष अभियान के तहत आज मूकबधिर,किलकारी और सि डब्ल्यू एस एन के बच्चों को कंट्रोल रूम और थाने का ब्राह्मण कराया गया है बच्चों ने यहां कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली सीसीटीवी कंट्रोल रूम 100 डायल कक्ष कम्युनिकेशन सेंटर कंट्रोल रूम मीटिंग हॉल और कैंट थाने में थाना प्रभारी किस तरह कार्य करते हैं किस प्रकार पुलिस की मदद ली जा सकती है बच्चों के लिए स्पेशल सेल किस प्रकार काम करती है महिला पुलिस कर्मचारियों की क्या कार्य होते हैं जैसी अन्य पुलिसिंग व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की है बच्चों को उनके शिक्षकों द्वारा उनकी ही साइन लैंग्वेज में पुलिस व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली की जानकारियां दी गई है सीसीटीवी कंट्रोल रूम में बच्चों ने कमरों में देखकर शहर के कई स्थानों को पहचान है और किस प्रकार घटना पर पुलिस अंकुश लगती है और किस तरह सूचना पर मौके पर पहुंचती है की जानकारी को देख और समझ कर बच्चे काफी प्रफुल्लित भी हुए हैं इसके पीछे उद्देश्य यही है कि यह बच्चे भी सामान्य बच्चों की तरह पुलिस की मदद आवश्यकता पड़ने पर ले सकते हैं या किसी की मदद कर सकते हैं।

Top