नीमच। ग्राम पंचायत लसूड़ि तवर के अंतर्गत आने वाले ग्राम ढाबा में देवस्थल राम जानकी मंदिर से पुराना श्मशान घाट और मेन रोड से जुड़े हुए गांव के मुख्य मार्ग को नया बनाए जाने एवं रास्ते का सीमांकन करने की मांग को लेकर ग्राम ढाबा के ग्रामीण मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहा कलेक्टर की जनसुनवाई में आवेदन प्रस्तुत किया आवेदन में उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत लसूड़ि तवर के अंतर्गत आने वाले ग्राम ढाबा के मुख्य मार्ग की हालत काफी दयनीय हो कर उसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं जिससे कि ग्राम वासियों को गांव में आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वही बारिश के दौरान उक्त मार्ग पर वाहन तो दूर की बात है पैदल चलना भी दुश्वार हो जाता है ग्रामीणों ने उक्त मार्ग के निर्माण को लेकर पूर्व में भी संबंधित विभाग एवं कलेक्टर कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किए हैं परंतु अब तक ग्रामीणों की समस्या का निराकरण नहीं होने से ग्रामीण आज पुनः कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत हुए और सड़क निर्माण व सीमांकन की मांग की गई।