logo

दो बाइको की आनमे सामने भिड़ंत, 4 घायल

नीमच। जिले के जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले किचड़ोद मार्ग पर मंगलवार सुबह दो बाइको की आमने सामने भिड़ंत हो गई,घटना में बाइक सवार 4 लोग घायल हो गए जिन्हें नीमच जिला अस्पताल लाया गया जहां से एक गभीर को उदयपुर रेफर किया गया है।वही 3 का नीमच जिला अस्पताल में उपचार जारी है प्राप्त जानकारी के अनुसार जीरन-कुंचड़ोद मार्ग पर मंगलवार सुबह 09 बजे के करीब रवि राठौर पिता बंसीलाल की मोटरसाइकिल पर दो महिलाएं जया पिता रामलाल और विमला पति रामलाल जो कि कुचड़ोद के रहने वाले हैं, जीरन की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में जीरन की ओर से आ रही मोटरसाइकिल सवार से उनकी टक्कर हो गई। इस मोटरसाइकिल पर 17 वर्षीय युवराज पिता महिपाल सवार था।दुर्घटना के बाद चारों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया, बताया जा रहा है कि रवि और उनके साथ दोनों महिलाएं सफाई कार्य हेतु जीरन की ओर जा रहे थे।इस दुर्घटना में 17 वर्षीय युवक युवराज गम्भीर घायल हुवा है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया गया है।

Top