logo

7 सूत्रीय मांगों को लेकर आभा ग्रामीण डाक कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, मुख्य डाकघर के सामने किया प्रदर्शन

नीमच। जीडीएस कर्मचारियों को 8 घंटे काम सहित सभी लाभ प्रदान किए जाने,जीडीएस कर्मचारियों को विभिन्न कर्मचारी के समान टीआरसीए वेतनमान भत्ता सहित 7 सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर नीमच मंदसौर जिले के ग्रामीण डाक कर्मचारी मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं हड़ताल के दौरान डाक कर्मचारियों द्वारा प्रधान डाकघर के सामने नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया। नीमच शाखा सचिव रतनलाल शर्मा ने बताया कि हमारी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर पूरे प्रदेश में डाक कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं हमारी प्रमुख मांगे जीडीएस कर्मचारियों को 8 घंटे काम सहित सभी लाभ प्रदान किया जाए, जीडीएस कर्मचारियों को विभागीय कर्मचारियों के समान वेतनमान भत्ता 12, 24,36 वर्ष की सेवा पूरी करने पर तत्काल क्रियान्वयन करना, समूह बीमा कवरेज को 5 लाख तक बढ़ाना, ग्रेजुटी 5 लाख करना, 180 दिन की वेतन छुट्टी को आगे बढ़ना, सेवा निवर्ती लाभ योजना में जीडीएस और विभाग के योगदान को तीन प्रतिशत से बढ़कर 10% करना, सभी प्रोत्साहन प्रणालियों को समाप्त करना और जीडीएस द्वार किए गए सभी कार्यों को ग्रामीण डाक कर्मचारियों के वर्कलोड में शामिल करना जैसी मांगे शामिल की गई है बता दे कि अखिल भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारियों की हड़ताल के चलते जिले में ग्रामीण डाक वितरण, लेनदेन और आरडी एड़ी सहित अन्य कार्य जो ग्रामीण डाक कर्मचारियों से जुड़े हैं प्रभावित होंगे।

 

Top