logo

कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई, समस्या सुलझाने दिए निर्देश-46 लोगों की सुनी समस्याएं

नीमच। कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को कलेक्टर दिनेश जैन एवं सीईओ जिला पंचायत गुरूप्रसाद ने जनसुनवाई करते हुए-46 आवेदकों से आवेदन प्राप्त कर, उनकी समस्याएं सुनी और उनका तत्काल निराकरण करने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, संयुक्‍त कलेक्‍टर राजेश शाह, सुश्री प्रीति संघवी, डिप्‍टी कलेक्‍टर संजीव साहू सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।जनसुनवाई में इन्दिरा नगर नीमच के श्रमिक राजू पिता वरदीचन्द सुथार ने आवेदन प्रस्‍तुत कर,महू रोड नीमच में गोदाम निर्माण के कार्य में की गई मजदूरी 66849 रूपये का बकाया भुगतान दिलाने का अनुरोध किया। इस पर कलेक्टर ने सहायक श्रम पदाधिकारी नीमच को आवेदन श्रमिक राजू सुतार की शेष मजदूरी का भुगतान दिलाने के निर्देश दिए और कहा,कि श्रम अधिकारी स्‍वयं जाकर मजदूरी का भुगतान दिलाएं। इंदिरा नगर नीमच के फकीरचन्‍द पंवार ने म.नं.एल-24 का नामांतरण करवाने संबंधी आवेदन पर कलेक्टर ने नगरपालिका नीमच के सीएमओ को लम्बित सभी नामांतरण प्रकारणों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए।इसी तरह इन्दिरानगर के भेरूलाल माली गृहक्‍लेश करने व झुठी रिर्पोट लिखाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, रामपुरा की हाजराबी ने मारपीट करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने,संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किए जनसुनवाई में योजना क्रं.-36 नीमच के गोपालकृष्‍ण, कुकडेश्‍वर के कैलाशचंदेल,नीमच विनोबागंज के माधवलाल कुचबंदिया, बोरखेडी के जगदीश ब्राहमण, गोपालगंज ग्‍वालटोली की कमलीबाई ग्‍वाला,जीरन की जमीलाबानो, पिपलोन के देवीलाल एवं मनासा के झुग्‍गीवासी प्रेमबाईभील, गुडडी, संतोषभील, शहनाज बी, सकीना, पार्वती, श्‍यामलाल भील आदि ने अपने आवेदन प्रस्‍तुत कर अपनी समस्याएं सुनाई।

Top