logo

कीर्ति नगर में विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग, क्षेत्रवासियों ने सौपा ज्ञापन

नीमच। शहर के महू रोड़ के समीप स्थित कीर्ति नगर कॉलोनी में मूलभूत सुविधा सड़क, बिजली, पानी सहित अन्य मांगों के निराकरण को लेकर बुधवार को कीर्ति नगर क्षेत्रवासी नगर पालिका कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों और नपा अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा को समस्या के निराकरण को लेकर ज्ञापन प्रेषित किए हैं जिसमें बताया गया कि कीर्ति नगर कॉलोनी में 4 इंच की पाइपलाइन डली हुई है जिसके कारण घरों में पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिसे बढ़ाकर बड़ी पाइप लाइन डाली जाए। इसके साथ ही कीर्ति नगर में स्थित सड़क जो काफी जर्जर होकर गड्ढे भरी हो गई है जिसका भी  निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से करवाया जाए। कॉलोनी में एकमात्र बगीचा स्थित है जिसकी भी हालत काफी खराब है बगीचे में कटीली झाड़ियो के अतिरिक्त गंदगी व्याप्त है। रहवासियों ने मांग की है कि बगीचे में विकास कार्य कर बच्चों व बुजुर्गों के उपयोग हेतु बनाया जाए। कॉलोनी वासियों ने बताया कि कीर्ति नगर से मऊ रोड को जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग जो की काफी सकड़ा व कच्चा होकर उसमें काफी कीचड़ रहता है। जिसको भी नवनिर्मित किया जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान राकेश खुआर, बबलू गोपावत, संजय शर्मा,अनिल पॉपुलर, दीपू सोलंकी,जगदीश पाटीदार, लालू कालानी,सुनील कुशवाह,धीरज नायक सहित अन्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Top