logo

भू अधिकार प्राप्त करने की मांग को लेकर गाडोलिया समाज के लोग पहुचे कलेक्टर कार्यालय 

नीमच। मंगलवार को शहर के वार्ड नंबर 10 बरूखेड़ा रोड ग्वालटोली स्थित गाडोलिया बस्ती के लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और भू अधिकार पत्र प्रदान करने की मांग की गई ज्ञापन में गाडोलिया समाज के लोगों ने बताया कि वह लोग ग्वालटोली नीमच के समीप स्थित शासकीय भूमि पर विगत 20 वर्षों से अपने परिवार के साथ आवासीय प्रयोजन के उपयोग से मकान बनाकर निवास करते आ रहे हैं और आवास हीन होकर शासन की योजना के अंतर्गत आवास हेतु भूमि का अधिकार पत्र प्राप्त करने की पात्रता में आते हैं लेकिन सर्वे के दौरान निष्पक्ष कार्रवाई नहीं होने के कारण गाडोलिया समाज के कई परिवार भू अधिकार पत्र के अतिरिक्त मूल दस्तावेज राशन कार्ड वोटर आईडी पेंशन योजना उज्जवला योजना जैसी शासकीय योजनाओं से वंचित है गाडोलिया समाज के लोगों ने कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर मांग की है कि उपरोक्त बस्ती में पून सर्वे करवाकर निष्पक्ष कार्यवाही की जाए एवं शाश्किय योजनाओं सहित अन्य दस्तावेजों की पूर्ति अविलंब की जाए।

 

Top