नीमच। जिले की मनासा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम उचेड कि पिपलिया रावजी सहकारी समिति पर खाद की कालाबाजारी होने की शिकायत को लेकर ग्रामीण व किसान मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर के समक्ष एक शिकायती हस्तलिखित आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की शिकायती आवेदन में बताया गया कि सहकारी समिति पिपलिया रावजी विकासखंड मनासा में उर्वरक खाद यूरिया की कालाबाजारी समिति के अधिकतम स्टॉप द्वारा की जारही है यहां यूरिया खाद किसानों को उचे दाम पर दिया जा रहा है, किसानों के साथ सोसायटी सदस्यों द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है खाद के बैग पर सरकारी दर से अधिक रुपए वसूले जा रहे हैं एक आधार कार्ड पर दो यूरिया के बैग दिए जाते हैं परंतु 10 बैग की एंट्री के मैसेज किसानों को प्राप्त हो रहे हैं जो लोग राशन लेने आते हैं उन लोगों के आधार कार्ड पर सोसायटी सदस्यों द्वारा जबरदस्ती यूरिया के बैग चढ़ाए जाते हैं इसके अतिरिक्त सोसाइटी में स्टाक उपलब्धता की जानकारी भी किसानों से छुपाई जाती है किसानों ने सोसायटी के कौशलेंद्र चौहान राजकुमार पाटीदार एवं नंदलाल मोड़ पर कार्यवाही की मांग की है।