नीमच। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग, इंदौर द्वारा राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा, 17 दिसम्बर 23 रविवार को दो सत्रों में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक तथा दोपहर 2.15 बजे से 4.15 बजे तक जिला मुख्यालय नीमच पर आयोजित की गई है। इस परीक्षा के लिए जिले में कुल 1304 परीक्षार्थी पंजीकृत हुवे है।नीमच में परीक्षा केन्द्र श्री सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय नीमच पर 350, स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच पर 204, शा.बालक उ.मा.वि.क्रमांक 02 पर 500 एवं एम.एल.बी.शा.कन्या उ.मा.वि.नीमच नगर पर 250 परीक्षार्थी शामिल हुवे है।इस परीक्षा हेतु उड़न दस्ते का गठन किया जाकर 4 दल बनाऐ गये थे।परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, संचार उपकरण, मोबाईल, पेज़र तथा कैलक्यूलेटर आदि का प्रयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रखा गया,परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित रहा।एसेसरीज जैसे बालों को बाँधने का कल्चर, बक्कल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले मैटेलिक, चमड़े के बेल्ट, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स, वॉलेट, टोपी, सिर, नाक, गला, हाथ-पैर, कमर आदि में पहनने वाले सभी प्रकार के आभूषण तथा हाथ में बैंधे धागे, कलावा, रक्षा सूत्र, ताबीज आदि की सूक्ष्मता से परीक्षण व तलाशी भी लीगई। इसके बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्षा में प्रवेश दिया गया। वही उड़न दस्ते व अधिकारियों द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण भी किया गया।