नीमच। शहर में बीते कई दिनों से ऑटो रिक्शा का संचालन बड़े ही कठिनाई से हो रहा है दरअसल हाई कोर्ट के निर्देश के बाद सभी ऑटो रिक्शा जिनके पास वैध दस्तावेज व परमिट नहीं है उन सभी को जप्त करने की कार्रवाई आरटीओ पुलिस व ट्रैफिक विभाग के द्वारा लगातार की जा रही थी इस दौरान नीमच शहर के अधिकांश ऑटो जप्त कर थाने में खड़े करवा दिए गए हैं अब ऑटो रिक्शा चालकों के साथ परेशानी यह है कि अपना व्यवसाय चला नहीं पा रहे हैं और ऑटो रिक्शा छुड़वाने व दस्तावेज को तैयार करने के लिए भारी खर्च उठाना पढ़ रहा है ऐसे में ऑटो रिक्शा चालक मंगलवार को विधायक दिलीप सिंह परिहार के आवास पहुचे ओर उनसे मुलाकात की व अपनी समस्याओं से अवगत कराया ऑटो रिक्शा चालकों का कहना है कि ऑटो छुड़वाने के लिए जो उन्हें आर्थिक भार उठाना पड़ रहा है वह काफी मुश्किल है उनके सामने परिवार का भरण पोषण करना कठिन हो रहा है ऐसे में दस्तावेज तैयार करने में हो रहे भारी भरकम खर्च को कम किया जाए और उन्हें आर्थिक मदद दी जाए वही मामले पर विधायक दिलीप सिंह परिहार ने भी ऑटो चालकों को भरोसा दिया है कि वे जल्द ही उनकी समस्या का समाधान करेंगे साथ ही इस संबंध में आला अधिकारियों से चर्चा कर कैंप लगाकर उनकी समस्त समस्याओं का समाधान किया जाएगा आवश्यकता पड़ने पर ऑटो चालकों की आर्थिक रूप से भी मदद की जाएगी।