नीमच। नीमच यातायात विभाग में पदस्थ एएसआई कैलाश शर्मा की बीते दिनों वीआईपी ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में मोत हो गई थी,जिसपर उन्हें शहीद का दर्जा देने की मांग को लेकर श्रृंग ऋषि सिखवाल ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वरा सोमवार को मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नाम एक मांग पत्र एसपी अमित कुमार तोलानी को सोपा,जिसमे मांग की गई कि स्व. कैलाशचन्द्र शर्मा, ए.एस.आई.मुख्यमंत्री भोपाल के शपथ विधि समारोह में स्पेशल ड्यूटी करने हेतु नीमच से दिनांक 11.12.23 को भोपाल गये थे एवं वहाँ पर स्पेशल ड्यूटी करते हुए दिनांक 12.12.23 को शहीद हो गए।सिखवाल ब्राह्मण समाज नीमच उन्हे राज्य सरकार से शहीद का दर्जा प्रदान करने की मांग करता है।ज्ञापन सौंपने के दौरान अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार पाण्डेय,संजय पांडे, धर्मेश व्यास, गोपाल उपाध्याय, सुधीर कविश्वर, गोविंद शर्मा,सत्यनारायण शर्मा सहित अन्य समाज जन मौजूद रहे।