नीमच। बंगला बगीचा विस्थापन और गाइडलाइन सहित आठ सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को रियल स्टेट प्रॉपर्टी ब्रोकर संगठन ने जिला पंजीयक कार्यालय के अधिकारी यूएस वाजपेई को एक ज्ञापन सोपा है जिसमें रियल स्टेट प्रॉपर्टी ब्रोकर संगठन ने बताया कि नीमच में बंगला बगीचा की समस्या काफी पुरानी और लंबे समय से चली आ रही है जिसका निराकरण आज तक नहीं हुआ है बंगला बगीचा क्षेत्र में शहर की 60% से अधिक जनता निवास करती है परंतु अब तक उनको मालिकाना हक प्राप्त नहीं हुआ है हर वर्ष शासन द्वारा गाइडलाइन बढ़ा दी जाती है जबकि लंबे समय से बंगला बगीचा एरिया में रजिस्ट्री पर प्रतिबंध लगा हुआ है दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि बंगला बगीचा सहित अन्य क्षेत्रों में गाइडलाइन न्यूनतम रखी जाए और इसे बढ़ाया नहीं जाए, बंगला बगीचा विस्थापन का निराकरण जल्द किया जाए, इसमें व्याप्त विसंगतियो को दूर किया जाए,बंगला बगीचा क्षेत्र में कमर्शियल और आवासीय क्षेत्र में गाइडलाइन अलग-अलग की जाए, बंगला बगीचा क्षेत्र के पट्टो में सुधार किया जाए, ऐसी व्यवस्था की जाए कि गरीब और सामान्य वर्ग के लोग भी अपना पंजीयन आसानी से कर सके,इसके अतिरिक्त रजिस्टार कार्यालय में आने वाले व्यक्तियों को सुविधा उपलब्ध कराई जाए,वर्ष 2023-24 की गाइडलाइन ना बढ़ाते हुए उसे कम किया जाए जैसी मांगे ज्ञापन में शामिल की गई थी।