नीमच। शहर में जनप्रतिनिधियों द्वारा निर्माण कार्यों के भूमि पूजन के बाद भी कई कार्य अब तक अधूरे पड़े हुए हैं कई क्षेत्रों में निर्माण कार्य धीमी गति चल रहे हैं और कई जगह तो हालत यह है कि निर्माण कार्य शुरू भी नहीं हो पाए हैं।जिसको लेकर सोमवार को नगरपालिका अध्यक्ष ने नपा इंजीनियर और ठेकेदारों के साथ अधूरे पड़े निर्माण कार्य और शहर में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया, इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने अधूरे पड़े शहाबुद्दीन बाबा रोड निर्माण पर अपनी नाराजगी जताते हुवे संबंधित ठेकेदार को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए साथ ही ठेकेदार को चेतावनी दी गई है कि यदि समय रहते कार्य पूर्ण नहीं किया जाता है तो ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड किया जाएगा,नपा अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने जवाहर नगर में चल रहे सड़क निर्माण का भी जायजा लिया, अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने बताया कि आज उनके द्वारा शहर में चल रहे सड़क निर्माण के कार्यों का निरीक्षण किया गया है जवाहर नगर में गुणवत्ता युक्त सड़क का निर्माण चल रहा है शहाबुद्दीन बाबा रोड का भी निरीक्षण उनके द्वारा किया गया है और संबंधित ठेकेदार को चेतावनी दी गई है कि जल्द से जल्द सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण किया जाए अन्यथा उन्हें ब्लैकलिस्टेड किया जाएगा। बता दें कि नगर पालिका ने शहर में चुनावी आचार संहिता के पूर्व अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, विधायक दिलीप सिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों के साथ 41 करोड़ रुपए के 32 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया था। तब से अब तक 8 कमा ऐसे है, जो अब तक शुरू ही नहीं हो पाए है।शहर में कई कॉलोनियों में रोड निर्माण,नाली निर्माण, स्टेडियम निर्माण आदि का भूमिपूजन किया गया था। इसके लिए अलग-अलग कार्यों की अलग-अलग राशि मंजूर हुई थी। करीब 41 करोड़ के विकास कार्यों के भूमिपूजन में 3 करोड़, 66 लाख के आउटडोर-इनडोर स्टेडियम व 31 करोड़ 23 लाख के सीएम राईज स्कूल सहित करीब 39 करोड़, 50 लाख के 28 विकास कार्यों का भूमिपूजन हुआ था। इनमें से अधिकांश अब तक शुरू भी नहीं हो पाए है। सबसे ज्यादा समस्या शहर के नीमच सिटी से साबुद्दीन बाबा दरगाह रोड पर आ रही है जहां निर्माण के लिए आधा खोदा व इसमें गिट्टी डाली गई और इसके बाद से काम बंद है।जिसके कारण यहां आए दिन रोड दुर्घटनाएं हो रही है।चुनावी आचार संहिता समाप्त होने के बाद से अब तक कई बार लोग नगर पालिका के चक्कर काट चुके है कि जो कार्य बंद किया है, वो शुरू हो जाए, लेकिन अब तक कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा है।