कुकडेश्वर-नगर के शासकीय अस्पताल महावीर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुकड़ेश्वर पर अव्यवस्था का अंम्बर लगा है। कभी भी यहां पर स्थाई रूप से डॉक्टर उपलब्ध नहीं रहता व लेब टेक्नीशियन,दवाई आदि उपलब्ध नहीं रहती जबकि इस संबंध में कई बार समाचार पत्रों एवं आमजन द्वारा आंदोलन करने के बाद भी सत्तारूढ़ पार्टी के नेता जनप्रतिनिधियों ने इस और ध्यान अभी तक नहीं दिया। कुकड़ेश्वर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से करीबन 70 गांव लगते हैं और आसपास के गांव के गरीब मजदूर मध्यमवर्गीय लोग इलाज के लिए अस्पताल आकर बिना इलाज के वापस भटक कर जाते हैं। कई बार डॉक्टर उपलब्ध रहते और कई बार डॉक्टर आते ही नहीं है। वर्तमान में बीमारी के साथ ही कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक जिले में दे दी। लेकिन मध्यप्रदेश शासन व स्वास्थ्य विभाग का इस और ध्यान नहीं होने से बीमारीयों का इलाज आम जनों को समय पर नहीं मिल पा रहा है मजबुरन महंगे इलाज एवं प्राइवेट डाक्टरों के यहां इलाज कराने को मजबूर होना पड़ रहा है। दूसरी और शासन की गाइड लाइन के अनुसार प्राइवेट डॉक्टर भी इलाज करने से कतरा रहे हैं। मध्यप्रदेश शासन व स्वास्थ्य विभाग के साथ ही मनासा विधायक को ध्यान देकर कुकड़ेश्वर में स्थाई डॉक्टर नियुक्ति कर कुकडेश्वर में 24 घंटे उपलब्ध करवाया जाए जिससे आमजन गरीब मध्यमवर्गीय लोगों को तत्काल इलाज मुहैया हो एवं पर्याप्त मात्रा में दवाई आदि मिले साथ ही लेब तो बनी हुई है लेकिन लेब टेक्नीशियन नहीं होने से भी लोगों को अन्य प्राइवेट लेब से जांच करवाना पड़ रही है इन सभी बिंदुओं पर सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं जनप्रतिनिधियों को ध्यान देकर शीघ्र कुकडेश्वर के अस्पताल की हालत सुधारनी चाहिए उक्त मांग नगर के जागरूक लोगों ने की ।