नीमच। कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देश पर गुरुवार को जिला प्रशासन एवं नगर पालिका प्रशासन द्वारा जिला चिकित्सालय के बाहर अवैध रूप से लगाई गई करीब 15 से अधिक गुमटियों को हटाया गया और शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। बता दे कि शहर में अवैध रूप से लगाई गई गुमटियों को लेकर जिला प्रशासन को निरंतर शिकायतें मिल रही थी। जिसको संज्ञान में लेते हुए आज कलेक्टर दिनेश जैन के आदेश पर एसडीम ममता खेड़े, नयाब तहसीलदार संजय मालवीय, नगर पालिका सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ नपा अधिकारी टेकचंद बुनकर नपा कर्मी महावीर जैन मुख्य चिकित्सालय अधिकारी एसएस बघेल सिविल सर्जन महेंद्र पाटील डॉ मनीष यादव सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में नगर पालिका अमले ने दलबल के साथ मौके पर पहुच कर जिला चिकित्सालय मार्ग पर लगी करीब 15 से अधिक गुमटियों को हटाया गया। एसडीम ममता खेड़ेऔर नगर पालिका सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर के आदेश पर आज जिला चिकित्सालय के बाहर लगी अवैध रूप से करीब 15 से 18 गुमटियां हटाई गई है इन गुमटियों के कारण जिला चिकित्सालय में आने वाले इमरजेंसी कैसे के दौरान आवागमन बाधित हो रहा था जिसकी शिकायत निरंतर प्राप्त हो रही थी जिसको लेकर आज यहां कार्रवाई की गई है और शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है अब इस स्थान पर वाहन पार्किंग की जाएगी, नपा सीएमओ ने बताया कि शहर में अतिक्रमण हटाने हेतु दस्ते का गठन किया जाएगा और निरंतर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।