logo

झूठी शिकायत व बगीचे की जमीन पर अतिक्रमण के मामले को लेकर मेहनोत नगर निवासियों ने एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन, की कार्रवाई की मांग

नीमच। शहर के मेहनोत नगर निवासी महिला द्वारा झूठी शिकायत और बगीचे की जमीन पर अतिक्रमण किए जाने के मामले को लेकर गुरुवार को मेहनोत नगर कॉलोनी वासी एसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने एसपी अमित कुमार तोलानी के नाम एक ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया को सोपा जिसमें बताया गया कि श्रीमती संगीता पति मनोज संघई व देवर मुकेश संघई निवासी मानसा द्वारा विगत कुछ माह से स्वयं अथवा असामाजिक तत्वों द्वारा मेहनोत नगर स्थित बगीचा जमीन पर अवैध कब्जा करने की नीयत से  प्रयास किया जा रहे हैं उपरोक्त लोगों द्वारा झूठी शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कर अधिकारियों को भ्रमित किया जा रहा है और बगीचे की जमीन को उपयोग हेतु कॉलोनी वासियों को डराया धमकाया जा रहा है पूर्व में भी कॉलोनी वासियों द्वारा बगीचे की जमीन के संबंध में वैधानिक कार्रवाई हेतु समय-समय पर जिला प्रशासन को अवगत कराया गया है मेहनोत नगर कॉलोनी व मेहनोत नगर मार्केट व्यावसायिक एवं रहवासी प्रोपराइटर आदित्य सिंह श्रीमती स्नेह लता मेहनोत निवासी नीमच द्वारा प्लानिंग की गई और नियम व शर्तों के अनुसार ही कॉलोनी वासियों को प्लाट व भूखंड उपलब्ध कराए गए जिसमें मेहनोत नगर वासी परिवार सहित निवास करते हैं एवं उक्त बगीचे व बगीचे में स्थित कुए का पेयजल कार्य हेतु उपयोग में लिया जा रहा है उक्त झूठी शिकायतकर्ता द्वारा बगीचे की जमीन पर गंदगी फैलाई जाकर उसपर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है और अन्य कॉलोनी वासियों को बगीचे के उपयोग को लेकर डराया धमकाया जा रहा है जिसके कारण वाद विवाद की स्थिति बन रही है कॉलोनी में स्थित बगीचे पर नगर पालिका द्वारा अधिग्रहण का बोर्ड भी लगाया गया था जिसे भी उक्त लोगों द्वारा हटा दिया गया और बगीचे की जमीन को निजी उपयोग में लिया जा रहा है कॉलोनी वासियों ने मांग की है कि उक्त बगीचे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान पवन कुमार जैन, मांगीलाल जैन, अशोक सोनी, संदीप मुले, दौलत सिंह चौहान जगदीश चंद्र जोशी, राजेंद्र पाटीदार कमलेश पाटीदार मनोज शर्मा सहित कई कॉलोनी वासी मौजूद रहे।

Top