logo

पाक्सो एक्ट अंतर्गत अनुसंधान एवं उन्नयन हेतु पुलिस अधिकारियों का 01 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

नीमच। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा महिला एवं बच्चों के विरुद्ध घटित अपराधों में अनुसंधान एवं कौशल उन्नयन हेतु 01 दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाने संबंधी निर्देश सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को दिये गये है। प्रभारी पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नवल सिंह सिसोदिया के निर्देशन में पुलिस कन्ट्रोल रूम स्थित सभाकक्ष में पाक्सो एक्ट अंतर्गत अनुसंधान एवं उन्नयन संबंधी एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रभारी पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक पी.एस.परस्तें, उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा सुश्री वैशाली सिंह, एडीपीओं चन्द्रकांत नाफडें एवं कैलाश बोरिवाल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रभारी पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं आयोजित कार्यक्रम के व्याख्याताओं एडीपीओं चन्द्रकांत नाफड़े, चाईल्ड हेल्प लाईन प्रभारी  कैलाश बोरिवाल, वन स्टाॅप सेन्टर से नुसरत खान एवं प्रभारी सायबर सेल प्रदीप शिन्दें द्वारा महिला संबंधी अपराधों की प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखन, प्रथम सूचना प्रतिवेदन में समुचित धाराओं का समावेश, प्रकरण का अनुसंधान एवं पर्यवेक्षण, पॉक्सो एक्ट 2012 के प्रमुख प्रावधान, संबंधित एक्ट में संशोधन, पाक्सों एक्ट में चुनौतिया एवं समाधान, महिला संबंधी अपराधों में दोषमुक्ति के कारण, महिला अपराधों की पीड़िता/साक्षी से अपराधों के अनुसंधान के दौरान किये जाने वाले व्यवहार, महिला हेल्प डेस्क के कार्य, दायित्व, एसओपी एवं अवधारणा रेफरल फार्म, टेम्पलेट आदि से संबंधित कार्यवाही, केस स्टडी, गुड प्रेक्टिस, महिला संबंधी अपराधों, नाबालिग बालिकाओं के विरूद्व अपराधों में सायबर सेल के माध्यम से सीडीआर विश्लेषण एवं अपराधों के अनुसंधान आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।उक्त कार्यक्रम के दौरान प्रभारी पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक नीमच पी.एस.परस्तें, उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा सुश्री वैशाली सिंह, एडीपीओं चन्द्रकांत नाफडें, कैलाश बोरिवाल, नुसरत खान,प्रदीप शिन्दें, उर्जा डेस्क प्रभारी उनि रंजना डाबर, उनि शशीकला चैहान, उनि उषा बारिया, उनि पुष्पा राठौर, सहित जिलें के उप निरीक्षक एवं सहायक उप निरीक्षक स्तर के विवेचक एवं सायबर सेल के कर्मचारी उपस्थित रहें।

Top