नीमच। शुक्रवार को नगर पालिका सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित ग्रीन बेल्ट और कलेक्टर कार्यालय के बाहर किये जा रहे अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए ग्रीन बेल्ट की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। बता दे की जिला प्रशासन द्वारा शहर से हाईवे तक सड़क के दोनों और ग्रीन बेल्ट हेतु जमीन आरक्षित की गई थी और सामाजिक संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से यहां बड़े स्तर पर वृक्षारोपण भी किया गया था कुछ समय तक तो सामाजिक संस्थाओं ने लगाए हुए पौधों का पालन पोषण किया परंतु बाद में लगाए गए सभी पौधे सुख गए और मूर्छित हो गए उसके बाद धीरे-धीरे ग्रीन बेल्ट की जमीन पर आसपास के दुकानदारों द्वारा तार फेंसिंग तोड़कर उसमें वाहन पार्किंग एवं सामान रखकर अतिक्रमण किया जाने लगा। जिसकी शिकायत नगर पालिका को मिल रही थी शिकायत के बाद नगर पालिका अमले ने शुक्रवार को ग्रीन बेल्ट और कलेक्टर कार्यालय के बाहर लगी गुमटियों को हटाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया। नगर पालिका सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर कार्यालय के सामने और कार्यालय के बाहर अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा था जिसकी शिकायत नगर पालिका को प्राप्त हुई थी जिस पर आज कलेक्टर कार्यालय के बाहर रखी गुमटियों को हटाया गया है साथ ही ग्रीन बेल्ट की जमीन पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई कर ग्रीन बेल्ट पर तार फेंसिंग की जा रही है यदि दुबारा दुकानदारों द्वारा ग्रीन बेल्ट की भूमि पर अतिक्रमण किया जाता है तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई नगर पालिका प्रशासन द्वारा की जाएगी।