logo

नपा की अतिक्रमण हटाओ मुहिम तीसरे दिन भी जारी, ट्रामा सेंटर के पूछे, फ्रूट मार्केट ओर कंट्रोल रूम के सामने से हटाई गुमटियां

नीमच। कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देश पर नगर पालिका सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ के निर्देशन में अतिक्रमण हटाओ महिम आज शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रही, शनिवार को नगर पालिका अतिक्रमण हटाओ अमले ने शहर के ट्रामा सेंटर के पीछे स्थित पुराना हाट मैदान सब्जी मंडी फ्रूट मार्केट पर बेतरतीब खड़े ठेले व कंट्रोल रूम के सामने से मेसी शोरुम चौराहे तक मुख्य मार्ग पर लगी अवैध गुमटियों को हटाया गया। बता दे की गुरुवार को कलेक्टर दिनेश जैन औचक निरीक्षण पर नीमच जिला चिकित्सालय पहुंचे थे जहां उनके निर्देश पर जिला चिकित्सालय के बाहर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण और वहां लगी गुमटियों को हटाने के निर्देश जारी किए गए थे जिसके बाद से यह मुहिम निरंतर जारी है। राजस्व अधिकारी टेकचंद बुनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर नगर पालिका सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ के निर्देशन में शहर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई निरंतर जारी है इसी कड़ी में आज ट्रामा सेंटर के पीछे अवैध रूप से लगी करीब 7 से 8 गुमटियों को हटाया गया है इसी प्रकार फ्रूट मार्केट चौराहे पर बेहतर थी खड़े ठेले वालों को भी सड़क से हटकर फुटपाथ पर किया गया है वही कंट्रोल रूम के सामने से मेसी शोरूम चौराहे तक मुख्य मार्ग पर लगी करीब 10 से 12 अवैध गुमटियों को भी हटाने की कार्रवाई की गई  है यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Top