logo

रेलवे स्टेशन के पास माल गोदाम में बिखरी हुई खाद को खाकर तड़पती गौवंश की मृत्यु के विरोध में विहिप ने सौंपा ज्ञापन

नीमच। नीमच रेलवे स्टेशन के पास माल गोदाम में बिखरी हुई खाद को खाकर तड़पती गौवंश की मृत्यु के विरोध में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा महाप्रबंधक रेलवे डीआरएम के नाम एक ज्ञापन प्रतिनिधि को सोपा,जिसमे बताया गया कि नीमच रेलवे स्टेशन पर रेलवे के माध्यम से काफी समय से एक स्थान से दूसरे स्थान पर खाद के परिवहन का कार्य किया जा रहा है। जिसमें माल गोदाम परिसर के आसपास में रासायनिक खाद के कट्टों को मालगाड़ी से उतारने व रखने का कार्य किया जाता है। इस प्रक्रिया में खाद के कुछ कट्टे फट जाते हैं व उन कट्टों में से खाद जमीन पर बिखर जाता है। जिसे कुछ समय बाद वहां से गुजरने वाली गोवंश खाद का सेवन कर तड़पता हुआ गश खाकर गिर जाता है।जिसमें कई गौवंश की वहां पर मृत्यु भी हो चुकी है। इस प्रकार की घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा नीमच रेलवे स्टेशन पहुंचकर महाप्रबंधक रेलवे डीआरएम को ज्ञापन दिया गया और मांग कि गई कि माल गोदाम के यहां पर जो खाद बिखर जाती है।उसकी उचित व्यवस्था की जाए। ताकि इस प्रकार की घटना भविष्य में घटित ना हो।ज्ञापन सौंपने के दौरान लक्ष्मण राठौर विनोद जायसवार जगदीश नागर नितिन बागड़ी राजेश सोलंकी प्रहलाद ग्वाला राजू अहीर रामलाल ग्वाला दिलीप ग्वाला प्रवीण मित्तल सहित अन्य विहित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Top