सिंगोली।शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में 4 जनवरी मंगलवार को नशामुक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.सोनिया गोसर ने की।उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए कार्यक्रम प्रभारी प्रो.दिनेशचंद्र सालवी ने बताया कि यह कार्यक्रम युवाओं को धूम्रपान/नशा आपदा से बचाने के लिए किया गया है इसके साथ ही शैक्षणिक संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थलों जैसे प्रतिबंधित क्षेत्रों में धूम्रपान करने वाले लोगों पर 200 रुपये जुर्माने का प्रावधान है।मुख्य वक्ता के रूप में प्रो.शैलेष पहाड़े ने विद्यार्थियों को धूम्रपान से होने वाले दुष्प्रभाव एवं बचाव संबंधी विचार प्रस्तुत करते हुए तंबाकू नियंत्रण कानून की धाराओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया।प्रो.जावेद हुसैन कुरैशी ने विद्यार्थियों को नशा मुक्ति अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया तथा नशे से दूर रहने संबंधी अपना वक्तव्य दिया।इस कार्यक्रम के तहत सिंगोली नगरवासियों को जागरुक एवं नशा छोड़ने के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए जन-जागृति रैली का आयोजन किया।नशा मुक्ति अभियान के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में डॉ. संतोषसिंह मालवीय ने सभी का आभार प्रकट किया।