नीमच। जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र में अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 15 में नगर परिषद और प्रशासन की कार्यवाही से नाराज महिलाएं मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंची,जहां सभी महिलाओं ने कलेक्टर दिनेश जैन के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौंपा। जिसमे बताया गया कि हम सभी महिलाए रामपुरा में बरसों से निवास कर रहे है। हमारे पास आवास हेतु कोई भूमि नहीं है। हम सभी आवासहिन एवं भूमिहीन रामपुरा के गरीब परिवार के है,हमारे पेतृको द्वारा सालों पुरानी कब्जे की भूमि पर कर्ज लेकर एक एक कच्ची झोपड़ी रहने के लिए बनवाई गई थी जिस पर रामपुरा नगर परिषद व राजस्व विभाग द्वारा मिली भगत एवं पक्षपात पूर्ण राजनीति प्रभाव द्वारा कार्यवाही करते हुवे हम गरीबों के कच्चे मकानो पर बिना कोई सुचना दिये गत दिनांक- 21 दिसम्बर की सुबह 5 बजे बुलडोजर चलाकर मकान तोड़ दिए,जिसमें हमारे राशन पानी सहित रहवासी सामग्री को भी जला दिया गया। और हमें धमकी दी गई कि दोबारा यहां निवास किया तो दंडात्मक कार्यवाही करके सभी को जेल भेज देंगे,ज्ञापन में बताया गया कि हम गरीब परिवारों को अन्य कोई निवास आधार नहीं है,और नाही हम इतने सक्षम है कि अन्य स्थान पर निवास कर सकें और आवास ले सके। एक तरफ सरकार कहती है कि हर एक नागरिक को उनका अपना निजी निवास मिलेगा।परंतु नगर परिषद राजस्व विभाग द्वारा शासन की पट्टा वितरण योजना का भी हमे लाभ नहीं दिया गया। जबकी हमारे द्वारा कई बार नगर परिषद एवं तहसील कार्यालय में गुहार लगाई गई, किंतु हमारी सुनवाई हुई। जबकी नगर के ही अन्य रसूखदार,जनप्रतिनिधियों, पार्षदो को शासन की पट्टा योजना का अवैध लाभ दिया गया। इनके द्वारा शासकीय सुविधा संसाधनों को तोड़कर खुद के लिए शासकीय भूमि पर अवैध पक्के मकान बनाये जा रहे है। जिस पर उनका अधिकार भी नहीं है। इनके द्वारा शासन की दौहरी नीति का लाभ लिया जा रहा है। इस और प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है इनके विरूद्ध कई बार लिखित में शिकायते भी हो चुकी है। हम गरीब बेघर असहाय भूमिहीन आवासीन लोगों को जबरन पक्षपात पूर्ण परेशान किया जा रहा है ज्ञापन के माध्यम से महिलाओं ने मांग की है कि उक्त मामले की जांच कर एवं हम गरीब मजदूर परिवारों की समस्या की और ध्यान देते हुए प्रशासन द्वारा तोड़े गये हमारे कच्चे आवासों और हमारे नुकसान की भरपाई करने संबंधित आदेश दिए जाएं, साथ ही हमे उक्त भूमि पर आवासीय पट्टे मुहैया कराने संबंधित आदेश नगर परिषद / राजस्व विभाग रामपुरा को प्रदान किए जाए,ज्ञापन सोपने के दौरान संगीता, सकुबाई, ममता, राधा, श्यामाबाई, रेश्मा, लालीबाई, जमनाबाई, संजू पति विष्णु, लता, डाला पति कमलेश, सोना, सुमन, बटलू बाई, चंदा, लीला, दिशा, सुनीता, विजाबाई, संगीताबाई, नीतू, बिटटू धुलिबा, मेनाबाई, गीताबाई, चंदा, कविता, बिनु, रूपेश, लक्ष्मी, ज्योति धुलिया, आरती, मंजूबाई, संजूबाई, किरणबाई, रमाबाई, कृष्णाबाई और पूजाबाई सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।