logo

विक्रम सीमेंट प्लांट द्वारा आम रास्ते के पास माइंस खोदने का विरोध, किसान ने सौंपा ज्ञापन

नीमच। विक्रम सीमेंट द्वारा आम रास्ते के पास माइंस खोदने के विरोध और कार्य रुकवाने की मांग को लेकर किसान द्वारा कलेक्टर की जनसुनवाई में ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें ग्राम केसरपुरा निवासी किसान रामविलास धाकड़ ने बताया कि विक्रम सिमेंट प्लांट द्वारा केशरपुरा से बोरखेड़ी जाने वाले आम रास्ते के पास माइंस खोदी जा रही है।जिसकी वजह से हम कास्तकारो में भारी परेशानी पैदा हो गई है तथा ब्लास्टींग की वजह से कभी भी कोई अप्रिय घटना या जन हानि हो सकती हैं।हम कास्तगारो द्वारा विरोध करने पर प्लांट के अधिकारी रमेशचंद्र जागीड़ द्वारा यह कहा जा रहा है कि में बी. एस.एफ से आया हुँ। तथा कलेक्टर एसपी लेवल का आदमी हूँ। तुम मेरा कुछ नही बिगाड़ सकते हो। कास्तकारो को पुलिस की धमकी देकर डराया जा रहा है।ओर गांव के चार रस्ते पर विक्रम सीमेंट प्लांट के वाहन चलते है। जिससे आम रस्ते खराब हो रहे है। विक्रम सिमेंट प्लांट के यार्ड के चारो तरफ आम रास्ते पर कब्जा कर लिया गया है।किसानो के विरोध करने पर झूठे केस में किसानों को फसाने की धमकी दी जा रही है। दिए गए आवेदन पत्र में मांग कि गई कि विक्रम सीमेंट द्वारा खोदी जा रही माइंस के मामले में उचित  वैधानिक कार्यवाही की जाकर किसानों को राहत प्रदान की जाए।

 

Top