logo

डेढ़ साल से न्याय की गुहार लेकर दर-दर भटक रही 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला,नही मिल रहा न्याय,व्यथा सुनाते हुवे आखो से बहै नीर

नीमच। बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले होली चौक निवासी 76 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला विगत डेढ़ साल से न्याय की मांग को लेकर पुलिस चौकी सहित एसपी कार्यालय एवं कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काट रही है बावजूद उसके महिला को किसी भी प्रकार का न्याय नहीं मिल रहा है महिला का कहना है कि उसका एक निजी मकान है जिस पर अन्य परिजनों द्वारा सामान रखने के नाम पर जबरन कब्जा कर लिया गया है अब महिला आखो में नीर लिए मकान के कब्जे को छुड़वाने को लेकर न्याय की मांग कर रही है उक्त मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित महिला गीता देवी पति स्वर्गीय राम प्रसाद ने बताया कि वह बघाना होली चोक निवासी है और उसका स्वयम का एक मकान बघाना में स्थित है जिस पर परिवार की महिलाओं ने समान रखने के नाम पर जबरन कब्जा कर लिया है जिसकी शिकायत मैंने बघाना थाने एसपी कार्यालय और कलेक्टर के समक्ष की है और यहां से मकान खाली कराने के आदेश भी अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं परंतु मौके पर पुलिस आने में आनाकानी कर रही है डेढ़ साल से न्याय की मांग को लेकर भटक रही हूं कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है।

 

Top