logo

विभिन्न मांगों के निराकरण को लेकर किसान संघ ने मंडी सचिव को सौंपा ज्ञापन

नीमच। भारतीय किसान संघ जिला नीमच ने किसने की समस्या मंडी में विद्यमान समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर मंडी सचिव के समक्ष एक लिखित ज्ञापन प्रस्तुत किया है जिसमें बताया गया कि नवीन कृषि उपज मंडी डूंगलावद चंगेरा पूर्ण रूप से शीघ्र चालू की जावे एवं निम्न व्यवस्थाएं लागू की जावे । मंडी में हमाल एवं टेंपो चालकों को नए लाइसेंस जारी किया जाए , उपज नीलामी के पश्चात उपज का तोल एवं परिवहन व्यापारियों के अधिकृत हम्माल एवं टेंपो द्वारा ही किया जावे ,उपज नीलामी के पश्चात तोल की एवं परिवहन की संपूर्ण जवाबदारी व्यापारी की सुनिश्चित की जाए । उपज का तौल मंडी कमेटी द्वारा दिए गए तौल कांटों से ही हो , ट्रॉली एवं खुले वाहन में नीलामी हुई उपज का टोल बड़े तौल कांटों पर ही हो , 60 मेट्रिक टन तोल कांटे में छोटे वाहनों में तोल करने पर अंतर आ सकता है इसलिए 10 मेट्रिक टन का एक छोटा कांटा भी लगाया जावे , निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा कर्मचारी, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हेतु हाई मास्क , शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, बैंक व्यवस्था , किसानों के ठहरने की व्यवस्था ,भोजन व्यवस्था सुनिश्चित की जावे।आदत प्रथा पूर्णत प्रतिबंधित रहे,मंडी परिसर को वाईफाई किया जावे , स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए । उपरोक्त सारी बातें लागू कर ही मंडी चालू की जावे । वर्तमान कृषि उपज मंडी नीमच में हो रही अवैध वसूली, आदत प्रथा पूर्णता बंद की जावे एवं पेमेंट व्यवस्था आदि में सुधार किया जावे।ज्ञापन सौंपने के दौरान संभाग उपाध्यक्ष राधेश्याम धनगर ,जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र धाकड़ ,जिला उपाध्यक्ष जमनालाल पाटीदार ,जिला कोषाध्यक्ष निलेश पाटीदार ,जिला कार्यकारिणी सदस्य दिनेश पाटीदार, जीरन तहसील अध्यक्ष दशरथ पाटीदार, बाबूलाल धाकड़ ,सुभाष पाटीदार ,नीमच तहसील मंत्री कैलाश पाटीदार उपस्थित थे।

 

Top