नीमच l अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के आव्हान पर नगर पालिका के समस्त सफाई कर्मचारी सामूहिक रूप से हड़ताल पर जाएंगे।उक्त जानकारी देते हुए अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष श्याम लाल घेंघट एवं शहर अध्यक्ष जितेंद्र घेंघट ने बताया है कि नीमच नगर पालिका में कार्यरत विनियमित सफाई कर्मचारियों को नियमित करने को लेकर कार्यालय सयुक्त संचालक संभाग उज्जैन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा दिनांक 16,08,2023 पत्र क्रमांक 1607 को जारी आदेशानुसार नीमच जिले के दैनिक वेतन भोगी स्थाई कर्मियों को सफाई सरक्ष्क के चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर नियमित नही किया जा रहा है जिसे लेकर सफाई मजदूर संघ ट्रेंड यूनियन के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों को नियमित करने को लेकर शासन प्रशासन को चार महीने से विधिवत आवेदन निवेदन का पत्र देकर मांग की जाती रही है मगर नगर पालिका प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही शुरू नही की गई है और सफाई कर्मचारियों का आर्थिक रूप से शोषण किया गया l जिससे सफाई कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है इस लिए अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों एक जनवरी से कामबंद हड़ताल पर जायेगे जिसकी सूचना विधिवत रूप से दिनांक 27,12,2023 को शासन प्रशासन को दीजा चुकी है साथ ही चेतावनी दी गई कि तीन दिन में सफाई कर्मचारियों को नियमित के आदेश नही दिए गए तो समस्त कर्मचारी काम बंद हड़ताल पर जायेगे जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी l