नीमच। कलेक्टर दिनेश जैन एवं अतिरिक्त कलेक्टर सुश्री नेहा मीना के निर्देशन में गुरुवार देर शाम जिला आपूर्ति अधिकारी आर एन दिवाकर एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी विजय निनामा व टीम ने जिले में विभिन्न स्थानों पर आकस्मिक जांच करवाई कर घरेलू गैस के वाहनों में ईंधन के रूप में दुरुपयोग करने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण संबंधितों के विरुद्ध बनाए गए हैं इस दौरान खाद्य विभाग की टीम ने घरेलू गैस का दुरुपयोग होना पाए जाने पर मौके से बड़ी संख्या में घरेलू गैस के सिलेंडर जप्त किए, साथ ही गैस रिफिलिंग का पंप व मशीन भी जप्त की गई है।