logo

किशोर बालक बालिकाओं के लिए टीकाकरण महा अभियान के दूसरे चरण का हुवा शुभारम्भ छात्र छात्राओं ने लिया बड़ चढ़ कर हिस्सा

नीमच। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार 15 से 18 वर्ष के किशोर बालक बालिकाओं का टीकाकरण 03 जनवरी 2022 से आरंभ किया गया है । इस हेतु टीकाकरण के लिए ऑनलाईन पंजीयन 01 जनवरी, 2022 से प्रारम्भ किया जा चुका था एवं ऑन स्पॉट पंजीयन भी तत्समय ही कर बच्चो को टिके लगाए जा रहे है।टीकाकरण के लिए कक्षा 9वीं से 12 तक के जिले के प्रत्येक विद्यालय में विशेष टीकाकरण केन्द्र बनायें गए है इस आयु वर्ग के किशोर बालक बालिकाओं को वेक्सीन का प्रथम डोज दिये जाने के 28 दिवस पश्चात् द्वितीय डोज दिया जावेगा।बुधवार को  15 से 18 वर्ष के बालक बालिकाओं को टीकाकरण के लिए शाश्किय  मूलचंद्र चोधरी हाई स्कूल बघाना में विधायक दिलीप सिंह परिहार ने टीकाकरण महा अभियान का शुभारंभ किया विधायक दिलीप सिंह परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए 15 से 18 वर्ष के बालक बालिकाओं को टीका लगाने का कार्य चल रहा है पहले चरण में विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को टीके लगाए जा रहे हैं वही जो बच्चे शाला त्यागी है और विद्यालय नहीं जाते हैं उनके लिए भी जल्द ही शिविर लगाकर टीकाकरण किया जाएगा।टीकाकरण केंद्र के शुभारंभ अवसर पर विधायक ने  युवाओं का उत्साहवर्धन कर उनसे मोदी सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के लिए किये जा रहे कार्यो पर प्रकाश डाला।इस दौरान सांसद प्रतिनिधि सत्यनारायण गोयल,डॉ संगीता भारतीय, प्रचार्य शर्मा, भीमसिंह सैनी,सुमितअहीर,किशोर दास बेरागी व शिक्षक शिक्षिकाएं ओर बच्चे उपस्थित थे ।
 

Top