logo

न्यूयर सेलिब्रेशन को लेकर पुलिस अलर्ट, ली होटल व डीजे संचालको की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश, शराब पीकर हुड़दंग मचाने पर होगी कार्यवाही

नीमच। हैप्पी न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर 31 दिसंबर रविवार को शहर में स्थित होटलो पर होने वाली पार्टी का समय निर्धारण और डीजे साउंड पर प्रतिबंध के साथ ही शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले लोगो पर शीगंजा कसने के उद्देश्य से रविवार को एसपी अमित कुमार तोलानी के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक फूल सिंह परस्ते के मार्गदर्शन में सिटी थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में शहर में स्थित होटल संचालकों एवं डीजे संचालकों की एक आवश्यक बैठक ली गई जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी होटल संचालक व डीजे संचालकों को निर्देशित किया गया की होटल में होने वाली न्यू ईयर सेलिब्रेशन पार्टी रात 12:00 बजे तक ही आयोजित की जाए, इसके अतिरिक्त पार्टी के दौरान किसी भी प्रकार का डीजे इस्तेमाल नहीं किया जाए और जो भी साउंड सिस्टम उपयोग लिया जाएगा उसकी आवाज भी कम रखी जाए, इसके अतिरिक्त यदि पार्टी के दौरान कोई भी शराब पीकर हुड़दंग मचता है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी। नगर पुलिस अधीक्षक फूल सिंह परस्ते ने जानकारी देते हुए बताया कि हैप्पी न्यू ईयर को लेकर आज शहर में स्थित होटल पर होने वाली सेलिब्रेशन पार्टी के संचालकों एवं डीजे संचालकों की एक बैठक ली गई है जिसमें उन्हें रात 12:00 तक पार्टी इंजॉय करने तथा पार्टी के दौरान डीजे उपयोग नहीं करने के निर्देश दिए हैं वही हैप्पी न्यू ईयर को लेकर शहर में चेकिंग पॉइंट भी लगाए गए हैं जिसमें शहर का विजय टॉकीज चौराहा फवारा चौक सीआरपी चौराहा सहित अन्य मुख्य मार्गों पर पुलिस के अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे और शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों की जांच कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।

Top