logo

सिंगोली में ट्रक एसोशिएशन ने सौंपा ज्ञापन

सिंगोली(माधवीराजे)।ट्रक एसोसिएशन सिंगोली द्वारा आज 1 जनवरी सोमवार को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसील कार्यालय में जिला कलेक्टर के माध्यम से सौंपा गया जिसमें विगत दिनों भारत सरकार द्वारा एक कानून बनाया गया जिसमें किसी भी वाहन चालक(ड्राइवर) द्वारा एक्सीडेंट होने पर वाहन चालक ड्राइवर को 7 साल की सजा और 10 लाख का जुर्माना होगा।इस कानून के विरोध में आज ट्रक एसोसिएशन के नेतृत्व में सिंगोली क्षेत्र के सभी वाहन चालक ड्राइवर लोगों द्वारा ज्ञापन भारत सरकार को दिया गया जिसमें यह मांग की गई कि इस कानून को वापस लें,वाहन चालक जिसका वेतनमान बहुत कम रहता है और दस पंद्रह दिन तक वह अपने परिवार से नहीं मिल पाता है,लगातार अपनी सेवाएं देकर सब्जी,अनाज, औद्योगिक क्षेत्र में सामान की आवाजाही करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।अगर ऐसा कानून आता है तो उसे जो दस हजार की नौकरी करने वाला वाहन चालक 7 लाख का जुर्माना कैसे दे सकता है इन्हीं सब विषयों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।इस अवसर पर ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारी और ड्राइवर लोग उपस्थित थे।

Top