logo

नए कानून के विरोध में चालकों की हड़ताल से बस-ट्रक के पहिये थमे

पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल खत्म होने से आमजन की परेशानी बढ़ी

सिंगोली(माधवीराजे)।देश में चल रही बस-ट्रक ड्राइवर की हड़ताल का दूसरा दिन हिट एंड रन कानून के विरोध में कई जगह प्रदर्शन बस-ट्रक ड्राइवर आज दूसरे दिन मंगलवार को भी हड़ताल पर हैं। नीमच जिला मुख्यालय से सिंगोली मार्ग पर चलने वाली प्राइवेट बसों का संचालन भी बंद रहा।अधिकतर जिलों में बसों और ट्रकों के पहिए थमे हुए हैं। कोटा,चितोडगढ,नीमच,भीलवाड़ा,बिजौलिया समेत अन्य शहरों के लिए बस स्टैंड से बसें नहीं चल रही हैं।यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं लोग अपने निजी वाहनों में पेट्रोल-डीजल भरवाने पेट्रोल पंप पहुंचे तो लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है।सोमवार की तरह मंगलवार को भी सुबह से ही पेट्रोल पंपों पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही उधर सोमवार रात को पेट्रोल-डीजल की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने के बाद कई पेट्रोल पंप मंगलवार सुबह से ही सूखे नजर आए जिससे निजी वाहन चालकों को मायूस लौटना पड़ा।चालकों की हड़ताल से पेट्रोल-डीजल समेत आम जरूरतों की चीजों की सप्लाई भी प्रभावित हुई है जिसका असर सब्जी मण्डी में भी देखने को मिला जहाँ सब्जी की सप्लाई नहीं  होने से भावो में बढ़ोतरी देखी गई
ऐसे में गांवों और दूसरे शहरों से आने वाले सामान की आपूर्ति पर  प्रभाव पड़ने लगा है।

Top